संवाददाता, पटना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी के 322 पेपरों की प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद करीब 10 हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज की गयी हैं. 35 शिफ्टों में हुए एग्जाम में कुल 17600 क्वेश्चन आये थे, जिनमें से दो हजार सवालों के जवाब से स्टूडेंट्स व एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है. अब एनटीए की कमेटी आपत्तियों पर विचार करेगी. प्रोविजनल आंसर की में जो जवाब दिये गये थे, उनमें से दो हजार प्रश्न को लेकर उठे सवालों का विश्लेषण किया जा रहा है. जिन सवालों के जवाब को लेकर छात्रों के दावे सही पाये जायेंगे, उन सवालों के जवाब बदले जायेंगे और फाइनल आंसर-की जारी की जायेगी. फाइनल आंसर-की में कई सवालों के जवाब बदले जायेंगे. फाइनल आंसर-की जारी होने के तुरंत बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है