पटना सिटी. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में ओडिशा के उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे. तख्त साहिब मे पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने दरबार साहिब में मत्था टेका. जहां पर गं्रथी की ओर से गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया गया. इस दौरान गुरु महाराज के बचपन से जुड़ी पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया गया. तख्त साहिब पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगतोत सिंह सोही ने की. अध्यक्ष ने गुरु महाराज के जीवन दर्शन से अवगत कराते हुए तख्त साहिब के इतिहास को बताया. वहीं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानि किया गया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु महाराज का जीवन दर्शन अनुकरणीय है. दशमेश पिता के जन्मस्थान पर आकर शांति व आध्यात्मिक अनुभूति हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है