संवाददाता,पटनाजमीन को लेकर आपसी विवाद होने पर अमीन से उसकी मापी कराने में सीओ दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जमीन मापी कराने के लिए लोग सीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसके लिए फीस जमा करने के बावजूद तारीख निर्धारित होने पर मापी की प्रक्रिया नहीं होती है. अमीन के नहीं पहुंचने से मामला फंस जाता है. जिले में फुलवारीशरीफ, संपतचक, पुनपुन, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, धनरूआ, नौबतपुर अंचल में मापी के लिए अधिक आवेदन जमा हैं. नतीजा जमीन की मापी नहीं होने से आपसी विवाद बरकरार रहता है. जिले में जमीन मापी के लिए जमा आवेदन 9544 में 4433 में तारीख निर्धारित की गयी. इसके बावजूद मापी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. अमीन के समय से नहीं पहुंचने, अमीन का दूसरे कार्यों में व्यस्तता आदि को लेकर अगली तारीख मिलने से लोग परेशान रहते हैं.
मापी के लिए 1469 आवेदन लंबित
जमीन मापी के लिए 1469 आवेदन लंबित हैं. इसमें मापी के लिए तारीख निर्धारित नहीं हुआ है. तारीख निर्धारित कराने के लिए सीओ कार्यालय का चक्कर लगाना लोगों की मजबूरी होती है. संपतचक में 308, फुलवारीशरीफ में 227, पुनपुन में 90, दानापुर में 88, धनरूआ व नौबतपुर में 80-80, दनियावां में 62 आवेदन लंबित हैं. पटना सदर अंचल को बांट कर बनाये गये नये चार अंचलों में दीदारगंज में 18, पटना सिटी में 32, पाटलिपुत्र अंचल में 32 मामले पेंडिंग हैं. पटना सदर में एकमात्र मामला लंबित है. जमीन मापी के लिए जमा आवेदन में तेजी से निबटारे के लिए डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया है, ताकि जमीन मापी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपसी विवाद में कमी आये. इसके लिए सीओ व मापी के लिए निर्धारित तारीख में कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा गया है. इसमें किसी तरह की कठिनाई होने पर स्थानीय थाने से सहयोग लिया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है