खेल संवाददाता, पटना : बिहार एक और बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 जुलाई को नेशनल ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन होगा़ इसमें देशभर के दो सौ पुरुष और महिला एथलीट हिस्सा लेंगे. इसमें सौ पुरुष और सौ महिला एथलीट शामिल होंगे़ इस एथलेटिक्स मीट में देश की जानी-मानी और पेरिस ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वालीं धाविका किरण पहल भी हिस्सा लेंगी. पिछले सीजन में चार सौ मीटर की दौड़ में वह देश की सबसे तेज धाविका थीं. उन्होंने 50.92 सेकेंड में चार सौ मीटर की दौड़ पूरी कर पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ किया था.
12 स्पर्धाएं होंगी
एथलेटिक्स मीट में ट्रैक एंड फील्ड की कुल 12 स्पर्धाओं का आयोजन होगा़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ में पुरुष और महिला एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा, लांग जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन की स्पर्धाएं होंगी़हर स्पर्धा में देश के टॉप आठ एथलीट लेंगे हिस्सा
लियाकत अली ने बताया कि हर स्पर्धा में देश के टॉप आठ रैंकिंग वाले एथलीट हिस्सा लेंगे़ इसमें बिहार के भी 10 से अधिक एथलीट अपनी चुनौती पेश करेंगे. उन्होंने बिहार के एथलीटों से प्रतियोगिता में पदक जीतने की उम्मीद जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है