22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओलिंपिक स्तर का बिछेगा एथलेटिक्स ट्रैक

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होने का रास्ता साफ हो गया है़ यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक बिछाया जायेगा़

खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होने का रास्ता साफ हो गया है़ यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक बिछाया जायेगा़ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स ट्रैक सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी़ पेरिस ओलिंपिक में जिस स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक लगाया गया है, उसी स्तर का ट्रैक जल्द ही पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगेगा़ पेरिस में एथलेटिक्स ट्रैक लगाने वाली कंपनी से बात हो गयी है़ जल्द ट्रैक लगाने का काम शुरू हो जायेगा़

रेनबो मैदान पर बनेगा प्रैक्टिस ग्राउंड

रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में रेनबो मैदान का भी कायाकल्प होगा़ इस मैदान पर प्रैक्टिस के लिए मल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड बनाया जायेगा़ यहां कई खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे बिहार के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस ग्राउंड के बन जाने से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा़

हरेंद्र सिंह बने बिहार हॉकी के टेक्निकल डायरेक्टर

बिहार में हॉकी की स्थित सुधरने वाली है़ इसके लिए लगातार कवायद की जा रही है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को बिहार हॉकी का टेक्निकल डायरेक्टर बनाया गया है़ वहीं, सारण जिला के निवासी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार मेंं हॉकी को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना जायेगा ताकि यहां से भी खिलाड़ी निकल कर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. उन्होंंने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर हॉकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel