Patna JP Setu: पटना के जेपी सेतु पर गुरुवार को एक कार और पिकअप वैन की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए. टक्कर के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली.
तुरंत पाया गया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लग गया जाम
इस दुर्घटना की वजह से जेपी सेतु पर भारी जाम लग गया. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मरीन ड्राइव पर भी इसका असर देखने को मिला और वहां भी ट्रैफिक जाम हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कार के इंजन में आग लगी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए पास खड़ी पिकअप वैन तक पहुंच गई. दोनों वाहन जलकर कबाड़ में तब्दील हो गए. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा