संवाददाता, पटना : बिहटा स्टेशन से पहले कर्मभूमि एक्स से शराब तस्करों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी रोकने व यात्रियों से मारपीट करने वाले गिरोह के सरगना को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित बिहटा के भूमिहार टोली का रहने वाला बिट्टू कुमार है. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के 6 से 7 दोस्तों के साथ यात्रियों से लूटपाट, सामान चोरी व चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करता है. बीती चार मई को कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुई घटना में संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरा के रहने वाला अनूप कुमार के बयान पर केस दर्ज किया था.
गमछा बांध तस्करों ने यात्रियों के साथ की थी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार अनूप कुमार चार मई को गाड़ी सं 12546 रक्सौल कर्मभूमि एक्स से दिल्ली से पटना आ रहे थे. इसी क्रम में बिहटा स्टेशन से पहले कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया गया. गाड़ी रुकते ही करीब 12 से 15 की संख्या में अज्ञात व्यक्ति लाठी, डंडे और रॉड के साथ ट्रेन में सवार हो गये. उन्होंने चेहरे को गमछी से ढंक रखा था. यात्रियों के साथ मारपीट कर गाड़ी का टिकट व छह हजार रुपये ले लिये. गाड़ी खुलने के बाद दोबारा चेन पुलिंग कर 15 से 20 कार्टन शराब उतारी गयी.शराब तस्करी रोकने के लिए बड़ी टीम गठित, ट्रेन रोककर जांच हुई
रेल एसपी ने बताया कि शराब तस्करों को रोकने के लिए वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद एक बड़ी टीम बनायी गयी. इसमें कई पदाधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल हैं. टीम द्वारा शुक्रवार को दानापुर में ट्रेनों को रोक कर सघन जांच अभियान चलाया गया है. करीब दो मिनट तक सभी ट्रेनों को रोका गया और पूरी बोगी के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. इस दौरान कई शराब तस्कर महिला व पुरुष गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से शराब भी बरामद हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है