बिक्रम. प्रखंड के गिरवारी टोला गांव में बुधवार को लगभग चार बजे हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से सुदामा प्रसाद (45 वर्ष) की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दो राजकिशोर व महिला भी चपेट में आने से जख्मी हो गयी. सुदामा प्रसाद घर से दूर खेत में जानवर चरा रहे थे. अचानक गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. वे एक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी ठनका गिरा और चपेट में आने से मौत हो गयी. अन्य दो लोग भी वहां थे जो जख्मी हो गये.
संपतचक में ताड़ के पेड़ पर गिरा ठनका, लगी आग
फुलवारीशरीफ. बुधवार दोपहर संपतचक नप अंतर्गत चक बैरिया गांव में तेज आंधी और बारिश के बीच ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान गांव के बीचोबीच खड़े दो ऊंचे ताड़ के पेड़ों में से ठनका गिरा और पेड़ में आग लग गयी, जिससे आसपास के लोग सहम गये. पेड़ के बिल्कुल बगल में बने एक घर में आग की लपटों को देखकर घरवाले सामान को सुरक्षित करने में जुट गये. हालांकि, किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की खबर नहीं है. लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन बारिश से स्थिति थोड़ी देर में खुद ही नियंत्रित हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है