25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक बीइओ पर गिरी गाज

शिक्षा विभाग इन दिनों लापरवाही विभागीय अफसरों पर लगातार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी कर रहा है. हालात ये हैं कि अप्रैल से अब तक एक दर्जन से अधिक तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गयी है.

आरोपित पदाधिकारियों के रिटायर होने पर भी की गयी पेंशन कटौती संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग इन दिनों लापरवाही विभागीय अफसरों पर लगातार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी कर रहा है. हालात ये हैं कि अप्रैल से अब तक एक दर्जन से अधिक तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. संबंधित इन सभी तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर निलंबन, वेतन कटौती और पेंशन कटौती समेत दूसरी विभागीय कार्रवाई की गाज गिरायी गयी है. इनके अलावा कुछ ऐसे भी बीइओ रहे, जिनकी लापरवाही को कुछ कम महत्वपूर्ण मानते हुए सख्त चेतावनी देकर आरोप मुक्त कर दिया गया है. फिलहाल अप्रैल से लेकर अब तक गोपालगंज के मांझा प्रखंड की तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी, नवादा के तत्कालीन बीइओ अनिल कुमार शर्मा, जमुई के सिकंदरा प्रखंड की बीइओ रूपम कुमारी, रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के देवनाथ सिंह, पटना स्थित धनरूआ के राम नरेश चंद्र घोष, अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड की बीइओ प्रतिमा कुमारी , समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के श्री कुमार, अररिया के सिकटी जोकीहाट प्रखंड के शिवनारायण कुमार सुमन , बांका जिले के बौंसी प्रखंड के मो ईशा, रोहतास के नौहट्टा प्रखंड के गौरी शंकर सिंह, कल्याणपुर प्रखंड के तारणी दास,भोजपुर सहार प्रखंड के बीइओ शंभूनाथ सिंह, कल्याणपुर की बीइओ तारणी दास ,वैशाली के देसरी प्रखंड की मंजू कुमारी के खिलाफ विशेष विभागीय कार्रवाई की गयी है. इनमें से कुछ अवकाशप्राप्त पदाधिकारी भी शामिल हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसी समयावधि के दौरान राज्य के 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में किये गये कॉल रिसीव न करने के मामले में शिक्षा विभाग ने आराेपपत्र गठित करने के आदेश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel