संवाददाता, पटना बिहार में हर 12 में एक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. बिहार में कुल आधा दर्जन सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय के बाद बिहार में चल रही सभी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन योजनाओं में लाभान्वितों को कम से कम 1100 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. वहीं, बिहार में सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित पेंशन योजनाओं से राज्य की कुल एक करोड़, 11 लाख, 22 हजार, 825 लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. यह है योजनाएं सभी छह योजनाओं में तीन योजनाएं केन्द्रीय सहायता से संचालित हैं, जबकि तीन योजनाएं बिहार सरकार अपने संसाधनों से बिना किसी केंद्रीय सहायता के संचालित कर रही है. केंद्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं पर खर्च होने वाली धनराशि में केंद्र सरकार 50 से 75 प्रतिशत की राशि का वहन करती है, जबकि बिहार सरकार अपने संसाधनों से लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का संचालन कर रही है. इन योजनाओं पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत धनराशि बिहार सरकार खुद वहन करती है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित तीन पेंशन योजनाओं पर बिहार सरकार को 732.32करोड़ रुपये के वित्तीय भार का वहन करना पड़ता था,जबकि 1438.72 करोड़ रुपये केंद्रांश के रूप में प्राप्त होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है