प्रतिनिधि, नौबतपुर
पिपलावां थाने के शहर रामपुर गांव में विशाल पीपल के पेड़ की डाल टूट कर गिर पड़ा. इससे पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठे लोग दब गये. इससे एक की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गये. मृतक 30 वर्षीय रंजय रविदास शहर रामपुर निवासी देवपूजन रविदास का पुत्र था. वहीं गांव के ही सत्यदेव यादव और हीरा दास घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है बिजली कटी रहने के कारण ग्रामीण पेड़ की छांव में बैठे थे. कुछ महिलाएं पूजा कर रही थी. इसी बीच 50 वर्ष पुराना पीपल वृक्ष का डाल अचानक टूट कर उन लोगों पर गिर पड़ा. कुछ लोग तो भाग गये, लेकिन तीन लोग उसकी जद में आ गये. ग्रामीणों ने जेसीबी और बांस बल्ले से डाल को हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है