28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक लाख किट उपलब्ध : मंगल पांडेय

बिहार सरकार कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही कोविड संक्रमण के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

संवाददाता,पटना बिहार सरकार कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही कोविड संक्रमण के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. देशभर में कोविड मामलों में फिर से वृद्धि को देखते हुए राज्य में जांच, रोकथाम और इलाज की तैयारियों को और मजबूत किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के 38 जिलों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर किट के 60,000 यूनिट और ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रेक्शन किट के 40,000 यूनिट जल्द ही उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि जांच किट का अधिकतम और सटीक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या जांच सामग्री की बर्बादी को रोकने के निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रबंधन में पहले भी सजगता और सतर्कता की मिसाल पेश की है और इस बार भी संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel