पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने आलमगंज थाना के नुरानीबाग कॉलोनी निवासी मो असलम अंसारी के खाते से यूपीआइ के जरिये एक लाख 60 लाख रुपये की राशि उड़ा ली है. पीड़ित ने आलमगंज थाने में दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है. अगमकुआं आरएमआरआइ शाखा में कार्यरत है. बैंक एकाउंट से यूपीआइ माध्यम से तीन दिनों के अंदर चार दफा में उक्त राशि निकाली गयी है. चारों दफा साइबर अपराधियों ने अलग-अलग खाते में 40 हजार रुपये की एक बार में निकासी की है. इस तरह चार दफा में एक लाख 60 हजार रुपये की राशि निकासी कर ली है. पीड़ित बैंककर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है