23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी गंगा पथ पर एक टीओपी, दो पिकेट व सात चेकपोस्ट बने

जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से लेकर कंगन घाट व मालसलामी घाट तक सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर एक अस्थायी टीओपी के साथ ही दो पुलिस पिकेट व सात पुलिस चेकपोस्ट बनाये गये हैं

संवाददाता, पटना जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से लेकर कंगन घाट व मालसलामी घाट तक सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर एक अस्थायी टीओपी के साथ ही दो पुलिस पिकेट व सात पुलिस चेकपोस्ट बनाये गये हैं. टीओपी दीघा गोलंबर के पास बनाया गया है, जिसके तहत ये दो पुलिस पिकेट व सात चेकपोस्ट कार्यरत रहेंगे. टीओपी का प्रभारी पुलिस केंद्र में तैनात इंस्पेक्टर विपिन कुमार को बनाया गया है. टीओपी के अलावा दीदारगंज पुलिस पिकेट व जेपी सेतु पुलिस पिकेट बनाये गये हैं, जबकि कंगन घाट, मालसलामी, गायघाट, पीएमसीएच, कलेक्टेरिएट, एलसीटी घाट व दीघा गोलंबर पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सभी पुलिस पिकेट व चेकपोस्ट पर दो-दो पुलिस पदाधिकारी व चार-चार जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही गंगा पथ टीओपी के प्रभारी विपिन कुमार को दीघा गोलंबर से लेकर कंगन घाट, मालसलामी तक बने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करने और समय-समय पर ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रभारी को लगातार गश्ती करने के लिए एक चारपहिया वाहन भी दिया गया है. इस वाहन में जीपीएस की सुविधा है. खास बात यह है कि चेकिंग के दौरान तमाम चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सही ढंग से ट्रॉली लगाने को कहा गया है, ताकि दुर्घटना न हो. साथ ही वाहन जांच के दौरान शालीनता बरतने को भी निर्देश दिया गया है. अगर जेपी गंगा पथ पर कोई सड़क दुर्घटना या किसी अन्य प्रकार की घटना होती है, तो संबंधित थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel