17 से उम्मीदवारों के साफ होने लगेंगे चेहरे
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन की ओर से कॉलेजों में प्रचार-प्रसार का सिलसिला जारी है. होली की छुट्टी पर घर जाने वाले विद्यार्थियों के कारण कैंपस में विद्यार्थियों की संख्या कम होने लगी है. इसके मद्देनजर छात्र संगठनों की ओर से बैठक आयोजित कर छुट्टी के दौरान ऑनलाइन कैंपेनिंग की रणनीति बनायी जा रही है. छात्र संगठन के सदस्यों को वॉट्सग्रुप से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के साथ ही उन्हें अपने पक्ष में वोटिंग की अपील की जा रही है. इसके साथ ही इंस्ट्राग्राम पर भी विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से पेज बनाकर विद्यार्थियों को अपने हक में वोट करने की अपील की जा रही है. होली की छुट्टी के बाद 17 मार्च से विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से उम्मीदवारों का चेहरा साफ कर दिया जायेगा. फिलहाल अलग-अलग छात्र संगठन से जुड़े सदस्य पूरी लगन से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
दूसरे दिन बिके 23 नॉमिनेशन फॉर्म
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार से नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री शुरू हो गयी है. दूसरे दिन मंगलवार को कुल 23 फॉर्म बिके. इससे पहले सोमवार को 11 फॉर्म की बिक्री हुई थी. नॉमिनेशन फॉर्म 11,12,17 और 18 मार्च तक डीन ऑफिस में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक मिलेगा. विद्यार्थी नॉमिनेशन फॉर्म 50 रुपये शुल्क देकर खरीद सकते हैं. विद्यार्थियों को नॉमिनेशन फॉर्म के साथ दिये गये डॉक्यूमेंट का एफिडेविट करना होगा. विद्यार्थी 17 से 19 मार्च तक जयप्रकाश नायारण अनुषद भवन में दोपहर तीन बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जाम कर सकते हैं. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी. विश्वविद्यालय के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार की ओर से सभी इलेक्शन ऑफिर की बैठक बुधवार को आयोजित की जायेगी. बैठक में बूथोंं पर होने वाले खर्चे का ब्योरा पेश करते हुए तैयारी को लेकर जानकारी साझा की जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है