पटना. स्वास्थ्य विभाग राज्य भर में कार्यरत अपने कर्मियों का ऑनलाइन डाटा संग्रह करने में जुटा है. इसमें चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ को छोड़कर अन्य सभी कर्मियों का डाटा तैयार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में कई प्रकार के पदाधिकारियों और कर्मियों की नियमित सेवाएं हैं, जिनका अभी तक ऑनलाइन एकीकृत डाटा नहीं है. इसी पहल के तहत विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों, जिला व अनुमंडलीय अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े कर्मियों की जानकारी गूगल सीट के माध्यम से संकलित कर रही है. विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि संबंधित संस्थानों को 26 जून तक हर हाल में यह डाटा अपलोड करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है