पटना.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने अप्रैल-मई में होने वाले व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम और सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन बिना विलंब शुल्क के साथ दो अप्रैल तक किया जा सकता है. एनआइओएस ने कहा कि पंजीयन का केवल उन्हीं शिक्षार्थियों के लिए खोला गया है, जो अक्तूबर-नवंबर 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं सके थे या इस परीक्षा को पास कर चुके हैं और अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं. एनआइओएस ने कहा है कि सभी पात्र शिक्षार्थियों के लिए प्रति विषय चार सौ रुपये शुल्क लगेगा. ऑफलाइन परीक्षा शुल्क फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है