आभा स्कैन एंड शेयर सेवा में राज्य शीर्ष पर संवाददाता,पटना ओपीडी में मरीजों की भीड़ को कम करने के लिए बिहार में आभा एकाउंट के माध्यम से पंजीकरण हो रहा है. मरीजों का डिजिटल माध्यम से ओपीडी में सर्वाधिक निबंधन करनेवाले राज्य बिहार बन गया है. मरीजों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आधारित स्कैन एंड शेयर सेवा के माध्यम से ओपीडी पंजीकरण का लाभ यहां के मरीजों को मिल रहा है. इस मामले में बिहार पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. राज्य में अब तक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आधारित स्कैन एंड शेयर सेवा के माध्यम से दो करोड़ से अधिक टोकन बनाये जा चुके हैं. साथ ही राज्य तीन करोड़ से अधिक लाभार्थियों का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड/इलेक्ट्रोनिक हेल्थ रिकॉर्ड बना कर देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है . बिहार सरकार की यह पहल डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने के संकल्प को दर्शाती है. इस सुविधा से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, सुलभता और गति आयी है. आभा आधारित क्यूआर कोड स्कैन एंड शेयर सुविधा ने मरीजों के लिए ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज, सरल और पारदर्शी बना दिया है. अब मरीजों को ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है