संवाददाता,पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बरसात के पूर्व मंदिरी इलाके के रास्ते को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मंत्री ने बुडको , स्मार्ट सिटी के अधीन चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को काम को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि बरसात के पूर्व स्थानीय लोगों को रास्ता मिल जाये. मंत्री ने कहा कि हर हाल में बरसात के पूर्व रास्ता चालू किया जाना है. इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने सगुना मोड़, दानापुर के निकट दीघा रोड पर भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय बुडको के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता के साथ स्मार्ट सिटी के भी अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है