23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: तिरंगे की रौशनी में जगमग करेंगे बिहार के मुख्य रेलवे स्टेशन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बड़ा निर्णय

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर अब तक भारतीय सेना की पीठ थपथपाई जा रही है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से देश के बहादुरों के सम्मान में बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशन तिरंगे की रौशनी से जगमग दिखेंगे.

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. जिसके बाद इसकी सफलता को लेकर अब तक भारतीय सेना की पीठ थपथपाई जा रही है. इस बीच पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों को मिली सफलता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. 

ये सभी स्टेशन तिरंगे की रौशनी में डूबे

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना की ओर से अंजाम दिया गया. पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. जिसके बाद जमकर वाहवाही भारतीय सेना की हो रही है. ऐसे में ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की माने तो, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, सरस्वती चंद्र, झाझा, समस्तीपुर, डीडीयू, गया, हाजीपुर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सोनपुर उन प्रमुख स्टेशनों में शामिल हैं, जिसे भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए तिरंगे की रौशनी से जगमगा दिया गया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सामूहिक राष्ट्रीय जागृति का क्षण

इधर, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि, तिरंगे की रौशनी ने जनता की ओर से खूब वाहवाही बटोरी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है. बता दें कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सामूहिक राष्ट्रीय जागृति का क्षण है, जिसमें संस्थाएं और नागरिक आतंक के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. वहीं, भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए लगातार सरकार की ओर से पहल की जा रही है. 

Also Read: Bihar Crime: पति के सामने ही पत्नी पर हुई फायरिंग, विवाहित की मां पर लगा गोली चलवाने का आरोप

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel