Operation Sindoor: पटना. भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है. पहलगाम हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों ने सेना की इस कार्रवाई से काफी राहत महसूस की हैं, लेकिन उनका साफ कहना है कि अब मुकम्मल कार्रवाई चाहिए. पूरा POK और टुकड़े-टुकड़े में पाकिस्तान चाहिए, तभी उन लोगों के कलेजे को ठंडक मिलेगी.
तेरहवीं पर ऑपरेशन सिंदूर
सेना ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष भारतीय लोगों की तेरहवीं पर उनके परिवारों के जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है. आईबी ऑफिसर मनीष रंजन के परिवार के सभी लोग पश्चिम बंगाल के झालदा गए हुए हैं. वहां उनका क्रिया कर्म चल रहा है. कल ही 13वीं का संस्कार बीता है और आज भारत की सेना ने पाकिस्तान पर मुकम्मल कार्रवाई की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
सेना की कार्रवाई से मिला संतोष
भारतीय सेना के इस एक्शन से उन सभी परिवार के लोगों को खुशी है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनों को खोया है. सासाराम के मनीष रंजन की पहलगाम आतंकी हमले में हत्या कर दी गई थी. बीती रात जब भारत ने पाकिस्तान पर बदले की कार्रवाई की तो आईबी ऑफिसर मनीष रंजन के भाई शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से उनका सीना चौड़ा हो गया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई को एतिहासिक बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है और कहा कि अब पीओके चाहिए.