संवाददाता, पटना
केंद्रीय चयन आवंटन बोर्ड (सीसैब) ने जेइइ मेन 2025 के माध्यम से प्रवेश के लिए स्पेशल सुपरन्यूमररी राउंड के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त को शाम पांच बजे से शुरू होकर 26 अगस्त शाम पांच बजे तक चलेगा. इस राउंड के लिए सीट आवंटन का परिणाम 27 अगस्त दोपहर एक बजे घोषित किया जायेगा. इसके बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सुपरन्यूमररी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 27 अगस्त एक बजे से लेकर 28 अगस्त शाम पांच बजे तक चलेगा. यदि शुल्क भुगतान में कोई समस्या होती है, तो इसे 29 अगस्त शाम पांच बजे तक हल करना होगा. इसके बाद, जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटों की पुष्टि की है, उन्हें आवंटित संस्थानों में शारीरिक रूप से रिपोर्टिंग करने के लिए 27 से 30 अगस्त तक उपस्थित होना होगा. इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पंजीकरण, पसंद भरने और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा.सीट नहीं मिलने वाले सीसैब सुपरन्यूमररी राउंड में हो सकते हैं शामिल
वे सभी उम्मीदवार, जो जोसा या सीसैब 2025 स्पेशल राउंड्स के लिए योग्य थे और जिनकी राज्य कोड ऑफ एलिजिबिलिटी दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से संबंधित है और जिनके पास एनआइटी या अन्य संस्थानों में सीट नहीं मिली है, वे सीसैब 2025 सुपरन्यूमररी राउंड में भाग ले सकते हैं. जो उम्मीदवार एनआइटी या अन्य सीट पा चुके हैं और उन्होंने पहले से आवंटित सीट को रद्द, वापस नहीं किया है, वे सीसैब सुपरन्यूमररी राउंड में भाग लेने के लिए योग्य नहीं होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है