– 120 रुपये प्रति विषय का देना होगा शुल्क संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 11 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 11 अप्रैल कर दिया गया है. यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो वे अपने उस विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन वेबसाइट https://www.intermediate.bsebscrutiny.com और http://biharboardonline.com पर 11 अप्रैल तक जाकर कर सकते हैं. इसके लिए 120 रुपये प्रति विषय की दर से राशि जमा करानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है