पटना.
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वास्तुकला पात्रता परीक्षा (नाटा) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वेबसाइट www.nata.in पर 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं. नाटा एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो भारत में पांच वर्षीय आर्किटेक्चर कोर्स (बीआर्क) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जो छात्र 12वीं कक्षा (गणित के साथ) या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं, वे आवेदन के पात्र हैं. इसके अतिरिक्त फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने न्यूनतम 45% अंक प्राप्त किये हों. नाटा-2025 में प्राप्त अंक परीक्षा देने वाले वर्ष से दो शैक्षणिक वर्षों के लिए वैध होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है