पटना. बिहार विधानसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने विधि-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्य कुछ समय के लिए वेल में आ गये और सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. विपक्ष की असमय की गयी मांग को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद कुछ मिनटों के लिए विपक्षी सदस्य सदन छोड़कर चले गये. विपक्ष आसन को कार्यस्थगन प्रस्ताव देकर सभी निर्धारित कार्यों को स्थगित कर विधि व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग कर रहा था. इसे आसन ने अमान्य कर दिया. हालांकि, आसन की अनुमति के बाद सुदय यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर अपने कार्यस्थगन की सूचना को पढ़ी, जबकि अजीत शर्मा ने बीपीएससी में पेपर लीक पर चर्चा कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है