संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रियाओं पर अनर्गल सवाल उठाकर विपक्ष हार के बहाने तलाश रहा है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर उंगली उठाना लोकतांत्रिक परंपराओं का खुला अपमान है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विपक्ष जनसमर्थन और जनविश्वास पूरी तरह खो चुका है और उसका जनाधार लगातार खिसक रहा है. उन्होंने कहा कि निराधार आरोप और झूठे प्रचार के माध्यम से जनता को गुमराह करने की कोशिश विपक्ष की बौखलाहट को ही उजागर करती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नियमित और आवश्यक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक चुनाव से पूर्व लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है