संवाददाता, पटना
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष के नेता असत्य का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. बिहार की जागरूक जनता सच्चाई को भली-भांति समझती है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है