118 नाबालिग लड़कियों और 506 नाबालिग लड़कों को शोषण की स्थिति से मुक्त कराया गया
संवाददाता,पटना
राज्य में मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छह महीनों में बड़ी सफलता हासिल हुई है.अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अमित जैन ने गुरुवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि जनवरी से जून 2025 के बीच 118 नाबालिग लड़कियों और 506 नाबालिग लड़कों को शोषण की स्थिति से मुक्त कराया गया है.उन्होंने बताया कि सारण, सीवान, बेतिया, गोपालगंज, बेगूसराय और रोहतास जैसे जिलों में विशेष छापेमारी कर 153 नाबालिग लड़कियों को बचाया गया. इस दौरान 41 पुरुष और छह महिलाओं सहित कुल 47 तस्कर/संचालक गिरफ्तार किये गये.बरामद की गयी लड़कियां केवल बिहार से नहीं, बल्कि नेपाल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश से तस्करी कर लायी गयी थीं.
एडीजी अमित जैन ने बताया कि राज्य में कई आर्केस्ट्रा और डांस ग्रुप्स में नाबालिग लड़कियों के शोषण की जानकारी मिलने के बाद विशेष अभियान शुरू किया गया है.अब ऐसे सभी ग्रुप संचालकों को किसी तरह के लाइसेंस लेने से पहले यह शपथ पत्र देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है