पटना. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर एसीएस गृह की अध्यक्षता में सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ अहम बैठक हुई. बैठक में चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक व सुरक्षा संबंधी अनेक दिशा-निर्देश जारी किए गए. अधिकारियों को बताया गया कि इस बार लोकसभा चुनाव की तुलना में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की अधिक तैनाती की संभावना है. अतः उनके ठहराव के लिए पर्याप्त आवासन की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र बांटने व एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई है. अधिक संख्या में प्रपत्र जमा होने की स्थिति में एइआरओ व इआरओ कार्यालयों में विशेष व्यवस्था की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है. इसे लेकर आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है