संवाददाता, पटना
किलाकारी में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुये शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में शामिल हुये. कार्यशाला में बच्चों को रागों की बारिकियों से अवगत कराया गया. वहीं चंद्रगुप्त विहार स्विमिंग पुल में 40 बच्चे तैराकी की कला को सीख रहे हैं. इसके अलावा ताइक्वांडो में 108 बच्चे भाग लिया है. जहां उन्हें सेल्फ डिफेंस और क्योरूगी की ट्रेनिंग दी जा रही है. शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में प्रसिद्ध ठुमरी गायक पंडित जगतनारायण पाठक के निर्देशन में बच्चे राग भैरवी और ठुमरी की बारीकियां सीख रहे हैं. वहीं फ्री स्टाइल और शास्त्रीय नृत्य की कार्यशाला में 173 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनमें उन्हें शारीरिक और भावात्मक अभिव्यक्ति सिखाई जा रही है. इसके अलावा चित्रकला पपेट मेकिंग और हस्तकला की कार्यशालाएं बच्चों की रचनात्मक उड़ान को नये पंख दे रही हैं. ग्राफिक डिजाइन और रोबोटिक्स में बच्चे डिजिटल उपकरणों और तकनीकों के इस्तेमाल से नवाचार के महत्व को समझ रहे हैं. वहीं सुलेखन और ब्लॉग लेखन में बच्चों ने अपने विचारों को सुंदर और रचनात्मक तरीके से अभिव्यक्त करना सीखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है