संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के प्रथम सेमेस्टर में नये एडमिशन लेने वाली छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने छात्राओं को कॉलेज के रूल रेगुलेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को परिश्रम, अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी. वहीं प्रो शेफाली रॉय ने जेंडर अवेयरनेस पर चर्चा करते हुए समता, समावेशिता व महिला सशक्तीकरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. वहीं कॉमर्स विभाग की प्रमुख डॉ सूफिया फातिमा ने कॉलेज के विभिन्न समितियों, क्लबों व सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी. इसके साथ ही छात्राओं को कॉलेज की कोचिंग, प्लेसमेंट व करियर काउंसेलिंग सेल दिशा से भी अवगत कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है