संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में 8 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत मंगलवार को की गयी. समग्र एवं बहुविषयक शिक्षा,समावेशी शिक्षा,भारतीय ज्ञान परंपरा,शोध एवं विकास,उच्च शिक्षा एवं समाज, उच्च शिक्षा में प्रबंधन कौशल विकास जैसे विषयों से प्रतिभागियों को संवेदनशील बनाने की पहल है. केंद्र के निदेशक प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि केंद्र द्वारा प्रति माह ऑनलाइन माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. पंजाबी विश्वविद्यालय की प्रो जसराज कौर ने समावेशी शिक्षा के संदर्भ में शिक्षकों के सामने चुनौती को रेखांकित किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सकल नामांकन अनुपात को पचास प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने में समाज के सभी वर्गों की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षकों को तैयार रहना होगा. केंद्र के उप निदेशक डॉ ज्ञानबहादुर चांद ने कार्यक्रम का संचालन किया. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बिहार के कई विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षक भाग ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है