संंवाददाता, पटना राजधानी में बिजली का लोड बढ़ जाने से शहर के लगभग सभी फीडरों में तकनीकी परेशानी हो रही है. इस सप्ताह कई इलाकों में बिजली संकट से लोग परेशान रहे. गुरुवार व शुक्रवार को औसतन खपत 850 मेगावाट के पार हो जाने से 240 फीडरों में से 20 फीडरों में अब भी ट्रिपिंग की समस्या खत्म नहीं हो पायी है. 12 से अधिक फीडरों में ओवरलोड व 10 से अधिक फीडरों में लोड शेडिंग से तार जलने की दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है. अधिकारी बताते हैं कि रात आठ बजे के बाद पानी भरने के लिए मोटर स्टार्ट करने व रात भर एसी का उपयोग करने से परेशानी और भी बढ़ती जा रही है. रात 12 बजे अधिक हो रहा फॉल्ट मिली जानकारी के अनुसार इन फीडरों में रात 12 बजे तार जलने व ट्रिपिंग व फीडरों में ओवरलोड होने की समस्या अधिक हो रही है. गुरुवार को बांकीपुर, कंकड़बाग, आशियाना, न्यू कैपिटल, बंदरबगीचा, गुलजारबाग, कटरा, चित्रकोहरा, उर्जा भवन, बोर्ड कॉलोनी, एएन कॉलेज, आशियाना चाइबासा, गर्दनीबाग, पंचशील, प्रेस क्लब, आनंदबाजार, पहाड़ी, गर्दनीबाग समेत कई फीडरों में रात में ही ट्रिपिंग दर्ज की गयी है. ट्रांसफॉर्मर पर ओवरलोड : गुलबी घाट, सायंस कॉलेज, नाला रोड, फुलवारी, गुलजारबाग, खासमहाल, पीजी, आरके नगर, पिपरा, हरीश्चंद्र नगर, झाईचक, शिवपुर समेत कई फीडरों में क्षमता से अधिक लोड ट्रांसफॉर्मर पर है. कहीं जल जा रहे एलटी बॉक्स, तो कहीं बार-बार बदले जा रहे फ्यूज : जानकारी के लिए बता दें कि शहर के 240 फीडरों में कई सामान्य लोड से संचालित फीडरों में एलटी बॉक्स जल जा रहे हैं, तो कहीं बार-बार फ्यूज को बदला जा रहा है. इस सप्ताह 1000 मेगावाट के आंकड़े को छू सकती है खपत : शुक्रवार को बिजली की खपत 864 मेगावाट दर्ज होते ही, बिजली कंपनियों ने आने वाले दिनों में 1000 मेगावाट का आंकड़ा पार होने का अनुमान लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है