बिक्रम . रानीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव का सन्नी कुमार शनिवार की देर रात अपनी पान दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान सैदाबाद चौक से पश्चिम की ओर गांव वाली रोड पर तीन अपराधियों ने उससे लूटपाट की. पालीगंज डीएसपी-2 ने बताया कि अपराधियों ने दुकानदार से 13000 रुपए, एक मोबाइल, सोने का लॉकेट लूट लिया. बीच-बचाव कर रहे एक दूसरा सन्नी कुमार नामक युवक को अपराधियों ने जांघ में गोली मार दी जिससे जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी से अपराधियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है