23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय नौसेना जासूसी मामले का तार बिहार से जुड़ा, सीमांचल के जिलों में पाकिस्तान कर रहा बड़ा खेल

भारतीय नौसेना जासूसी मामले का तार बिहार से भी जुड़ गया है. सीमांचल के जिलों में पाकिस्तान से फंडिंग की बात सामने आयी है.

Bihar News: विशाखापत्तनम में तैनात भारतीय नौ सेना के जवानों को हनी ट्रैप के माध्यम से फांस कर पाकिस्तान द्वारा जासूसी करवाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. नौ सेना जासूसी कांड का तार बिहार से भी जुड़ गया है.पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बिहार में किशनगंज और कटिहार में छापेमारी की थी. आने वाले दिनों में सीमांचल के अन्य जिलों में भी छापेमारी हो सकती है.

सीमा पार से रची गयी साजिश, पाकिस्तान से मिलते थे पैसे!

एनआइए के सूत्रों का कहना है कि तलाशी लिए गए परिसर उन संदिग्धों से जुड़े थे, जिन्हें भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से पैसे मिले थे. किशनगंज और कटिहार में संदिग्धों के पास पैसे क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से आये थे. इन राशि को फिर से उन लोगों को भेजे गये, जिनसे खुफिया जानकारी मिलने की उम्मीद थी. यह मामला सीमा पार से रची गई साजिश के तहत भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील महत्वपूर्ण सूचनाओं के लीक होने से जुड़ा है. एनआइए ने जुलाई 2023 में इस मामले को अपने हाथ में लिया था, जिसे मूल रूप से जनवरी 2021 में आंध्र प्रदेश पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस सेल द्वारा दर्ज किया गया था.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन 3 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट किया जारी…

कैसे सामने आया था मामला?

नौ सेना जासूसी कांड का मामला जुलाई 2023 में एनआइए के हाथों में लिये जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एक पूर्व भारतीय सेना के जवान की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद पिछले साल 6 नवंबर को एनआइए ने मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अल्वेन गिरफ्तार किया था. उसके बाद पूछताछ में बिहार समेत देश के कई राज्यों का नाम इस मामले में सामने आया.फिलहाल सभी गिरफ्तार जेल में हैं.

सीमांचल में क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन को लेकर केंद्रीय एजेंसी सतर्क

एप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में निवेश के बहाने धोखाधड़ी करने वालों का जाल बिहार के सीमांचल के क्षेत्रों में फैला हुआ है. क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन के बहाने सीमा पार से पैसे का आदान-प्रदान देश विरोधी गतिविधियों के लिये भी होता है. नौ सेना जासूसी कांड का तार किशनगंज और कटिहार से जुड़ाना इससे साबित होता है. वहीं,क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में मोटी रिटर्न दिलवाने के नाम पर आमलोगों को ठगे भी जा रहे हैं. इस संबंध में पिछले दिनों सीबीआइ ने बिहार समेत 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में छापेमारी की थी.सीमांचल को लेकर केंद्रीय एजेंसी सतर्क हो गयी है. आने वाले दिनों में इसको लेकर छापेमारी भी की जा सकती है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel