पटना. राज्य में हो रहे पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सात दिनों का समय दिया गया था, जो आज पूरा हो रहा है. नामांकन भरने का समय प्रत्येक दिन अपराह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है. आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच शनिवार (21 जून) से प्रारंभ होगी, जो 23 जून तक चलेगी. इसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया आरंभ होगी. पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान की तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है