पटना.बिहार में मनरेगा कार्य बंद किये जाने के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर मनरेगा से मजदूरों का रोजगार नहीं बहाल किया गया, तो सरकार को सड़कों पर जवाब देना पड़ेगा. इस मुद्दे पर अब प्रतिनिधियों ने 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में महासम्मेलन करने का ऐलान किया है. पटना स्थित दारोगा प्रसाद राय ट्रस्ट भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक सुर में मनरेगा की बहाली की मांग की. बैठक की अध्यक्षता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के संयोजक एवं बिहार मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने की. पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, वेतन, भत्ता और सुरक्षा मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है