Gopal Khemka Murder: बिहार के बड़े व्यापरियों में से एक गोपाल खेमका की शुक्रवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उनकी हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव उनके परिजनों से मिले और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भावुक कर देने वाला पोस्ट किया. पप्पू यादव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पप्पू यादव ने क्या लिखा ?
कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती! जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार!
Also read: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, आधी रात को अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर भागे बदमाश
कौन थे गोपाल खेमका ?
गोपाल खेमका भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता होने के साथ-साथ बिहार के बड़े व्यापारियों में शामिल थे. MBBS की पढ़ाई करने वाले खेमका हेल्थकेयर व्यवसाय से जुड़े हुए थे और राजेंद्र नगर के मगध अस्पताल के मालिक थे। इसके अलावा वो पेट्रोल पंप का भी व्यवसाय करते थे. सात साल पहले गोपाल खेमक के बेटे गुंजन खेमका की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.