24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक करेंगे स्कूलों की समीक्षा, रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई

सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था और बच्चों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा अब अभिभावक भी करेंगे

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था और बच्चों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा अब अभिभावक भी करेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह अधिकार अब अभिभावकों को भी देने का निर्णय लिया है. इस पहल का उद्देश्य स्कूल की स्थिति का सटीक जानकारी प्राप्त करना है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रत्येक स्कूल में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति में अभिभावकों को भी शामिल किया जाता है. समिति में शामिल अभिभावकों को यह अधिकार होगा कि वे अपने अधीन के स्कूल की समीक्षा करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार करेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति में अभिभावकों के अलावा, स्थानीय समुदाय, स्कूल के शिक्षक या प्रधान शिक्षक और स्थानीय प्रशासन को शामिल किया जायेगा. समिति में शामिल सभी लोग स्कूल की स्थिति की समीक्षा करेंगे. पटना जिले के कुल 3400 विद्यालयों में ऐसे कई विद्यालय हैं जहां विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है. जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अगस्त माह के अंत तक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने का आदेश दिया गया है.

स्कूलों की स्थिति से अवगत करायेंगे अभिभावक

विद्यालय शिक्षा समिति में शामिल अभिभावक स्कूल में किन चीजों की कमी है, इस पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही सरकार से मिल रहे संसाधन स्कूल के पास हैं या नहीं इस पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके अलावा अभिभावक उपस्कर की स्थिति, शौचालय, भवन, बेंच-डेस्क, पीने की पानी, नामांकन, बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन के साथ ही अन्य सुविधाओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. अभिभावक द्वारा दिये गये रिपोर्ट की समीक्षा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य करेंगे. समीक्षा के बाद यह रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय को भेजा जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel