पटना़ बिहार राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन गुरुवार को हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया परिषद के विद्यापति मार्ग स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. पटना जिले की मरची ग्राम पंचायत के मुखिया परिमल कुमार राय को निर्विरोध बिहार राज्य पंचायत परिषद का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इनका कार्यकाल आगामी पांच वर्षों तक के लिए होगा. इसकी घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार ने की. चुनाव में कार्यसमिति के सदस्यों, जिला परिषद संयोजक, 26 जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है