शशिभूषण कुंवर,पटना
बिहार की महिलाएं की स्थानीय सरकारों में भागीदारी 55.35 प्रतिशत हो गयी है. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत राजनीतिक भागीदारी दी गयी है. इतना ही नहीं उनकी राजनीतिक सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 में महिला प्रत्याशियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. पंचायत आम चुनाव में कुल चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों की कुल संख्या नौ लाख 25 हजार 393 थी जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या चार लाख 96 हजार 478 थी. इतना ही नहीं मतदान में भी पुरुषों से अधिक संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
पंचायत चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के कुल 247671 पदों में से कुल 110964 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये थे. इन कुल पदों में महिलाओं ने 138503 पदों जीत दर्ज की. राज्य में 8058 ग्राम पंचायतों में महिला मुखिया की भागीदारी अभी 4209 हैं. इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 692, अनुसूचित जाति की 692 और अनुसूचित जनजाति वर्ग की 52 मुखिया भी शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्यों की कुल 11092 पदों में 5982 महिला प्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं. जिला परिषद सदस्य के 1159 पदों में 654 पदों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है. राज्य की 8059 ग्राम कचहरियों में 3833 सरपंच महिला हैं. इसके अलावा ग्राम कचहरी के पंच के कुल 107431 पदों में 63974 पदों पर महिलाओं का कब्जा है. महिलाएं जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया और सरपंच जैसी कुर्सी पर बैठकर अब फैसला लेने में सक्षम बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी