22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तुम हमको पहचानता है जी, हम तुम्हारे…’, RJD की बैठक में एक-दूसरे से भिड़े कार्यकर्ता

RJD Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आरजेडी की बैठक में गेट पर कार्यकर्ताओं के बीच स्वागत को लेकर विवाद हुआ, एक ने कहा – 'तुम हमें पहचानते हो, हम तुम्हारे जन्म से पहले राजनीति कर रहे हैं.

RJD Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने आज यानी 18 जनवरी को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. मगर बैठक स्थल पर एक अजीबोगरीब घटनाक्रम हुआ, जब पार्टी के दो कार्यकर्ता गेट पर खड़े होकर आपस में भिड़ गए.

स्वागत को लेकर आपस में भिड़े नेता

बैठक स्थल के गेट पर स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता खड़े थे, जब दो कार्यकर्ताओं के बीच विवाद छिड़ गया. दोनों कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, और देखते ही देखते बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई. एक कार्यकर्ता ने दूसरे से कहा, “तुम हमको पहचानता है जी, हम तो तुम्हारे जन्म से पहले से न राजनीति कर रहे हैं.” इस तरह की तीखी टिप्पणियों के बाद दोनों कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ पड़े.

मामला बढ़ने से पहले शांत कराया गया

यह विवाद तब बढ़ा जब दोनों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने मामले को बढ़ते हुए देख तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत कराया. हालांकि, इससे पहले दोनों आपस में काफी उलझ चुके थे. यह घटनाक्रम इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद चौंकाने वाला था.

ये भी पढ़े: बेतिया में घने कोहरे ने ली जान, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मजदूर की मौत, चालक गंभीर

चुनाव की तैयारी के बीच कार्यकर्ताओं का टकराव

जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं RJD के अंदर कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह के विवाद से पार्टी की एकता पर सवाल उठ रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel