22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीएसे अलग हुए पशुपति पारस, मांझी ने एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में मांगी आरक्षित सीट

एनडीए से अलग हुए पशुपति पारस, मांझी ने एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में मांगी आरक्षित सीट

इंट्रोपूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने साेमवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह में अपनी पार्टी का एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा एवं विधान परिषद में दलित कोटे के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग की

संवाददाता,पटनारालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एनडीए गठबंधन से अलग होने की औपचारिक घोषणा खुले मंच से की.उन्होंने कहा कि अब एक नया बिहार बनाएंगे और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करेंगे.जिस गठबंधन में पार्टी को उचित सामान मिलेगा उसी से गठबंधन करेंगे. श्री पारस,सोमवार को पार्टी और दलित सेना की ओर से बापू सभागार में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प महासम्मेलन के अवसर पर जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने सरकार बदलने का मूड बना लिया है.पारस ने कहा कि पार्टी जनआंदोलन की तैयारी में है और दलितों, पिछड़ों, और समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा.संकल्प सम्मेलन में लोक गायक आलोक कुमार ने पार्टी के सदस्यता ग्रहण की और अपने गीतों से लोगों का मन मोहा.

निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण दे सरकारपारस ने राज्य व केन्द्र सरकार से मांग की है कि उनके दल के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की सिफारिश करे.वहीं, सरकारी नौकरियों की तरह निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण की व्यवस्था करे और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के बैकलॉग को समाप्त करे समाज के वंचितों की बहाली करे.

सूरजभान ने कहा पासवान परिवार एक हो जाये तो अच्छी बात

मौके पर पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि 2025 तक पासवान परिवार अगर मिल जाए तो अच्छी बात है.

एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में सीट आरक्षित हो: मांझी

केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए विधान परिषद और राज्यसभा की सीट आरक्षित हो. इसमें मतदाता भी सिर्फ इसी वर्ग के होने चाहिए. वे सोमवार को पार्टी की ओर से पटना के तारामंडल में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री मांझी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 साल से अधिक शासन में दलितों की शिक्षा के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया. 1990 में बीपी सिंह की सरकार बनने के बाद उन्हें भारत रत्न मिला. दलित समाज के लोगों को जाति भेद भूल कर अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना चाहिए. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने समारोह में दलित सेवा दल (डीएसडी) बनाने की घोषणा की. यह पार्टी का सामाजिक संगठन होगा, जिसके माध्यम से गरीबों को सहायता देने का प्रयास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel