संवाददाता, पटनाआम ट्रेनों के साथ-साथ अब देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली खान-पान सामग्री पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि यात्रियों को खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री परोसी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को देखने को मिली. इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोस दिया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया और यात्री ने काफी विरोध किया. दरअसल, अमित जायसवाल नाम के एक यात्री पटना से इस ट्रेन के कोच सी 12 में सीट संख्या 65 पर सफर कर रहे थे. बख्तियारपुर के पास जब यह ट्रेन पहुंची, तो पसंद के आधार पर नाश्ता परोसा गया. उन्होंने नाश्ता ग्रहण करने के दौरान फूड पैकेट पर नजर डाली, तो स्वीट कॉर्न और मटर के बीच कीड़ा नजर आया.
कीड़ा मिलते ही अन्य यात्री भी चेक करने लगे अपना नाश्ता
संदेह होने पर उन्होंने आसपास के यात्रियों को भी इसे दिखाया. इसके बाद अन्य यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और सभी अपने-अपने नाश्ते को चेक करने लगे. यात्री ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, आइआरसीटीसी और पूर्व मध्य रेल को की. मामले की शिकायत किये जाने पर यात्री के मैसेज बॉक्स में संदेश के जरिये आइआरसीटीसी ने खेद जताया. इधर, हंगामे की स्थिति बनते देख कर आइआरसीटीसी के कर्मियों और ट्रेन में कार्यरत टीटीइ ने यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. यात्रियों ने कैटरिंग कर्मियों को जम कर खरी-खोटी सुनायी और कुछ ने तो नाश्ता भी फेंक दिया.पूरे मामले की विस्तार से जांच
इधर आइआरसीटीसी के अनुसार यात्री के नाश्ते में कीड़ा मिलने की शिकायत को जांच में प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद आइआरसीटीसी की ओर से खान-पान की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण भी बढ़ा दिया गया है. आला अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना भी किया गया है. एक टीम गठित कर पूरे मामले की विस्तार से जांच की जारी है. साथ ही वंदेभारत के साथ-साथ अन्य सभी ट्रेनों के पेंट्रीकार कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है