Patna Air Show: पटना. बिहार की राजधानी पटना में इंडियन एयर फोर्स का एयर शो होगा. इस दौरान पटना के लोगों को आसमान में लड़ाकू विमानों का शौर्य प्रदर्शन दिखेगा. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आसमान में शानदार एयर-शो करेगी. लोग इस एयर शो का आनंद उठाएंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पटना में एक बैठक हुई है.
राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में हुई बैठक
कार्यक्रम के संदर्भ में बताया जाता है कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार की राजधानी पटना में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया. पटना समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, बिहटा एयरफोर्स के स्टेशन कमान्डर, मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर सचिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह एक राजकीय आयोजन होगा. राज्य सरकार एवं भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के बीच समन्वय के लिए नियमित तौर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
सौर्य दिवस पर गरजेगा वायुसेना का विमान
एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए पटना समाहरणालय में आयोजित बैठक के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह पटना, बिहार और हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिले में पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन होने जा रहा है. 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. हम सब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा. इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. यह शो विश्व-प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर होना है. कार्यक्रम स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्था के लिए तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है.
22 अप्रैल को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
बैठक के बाद सांसद रूडी ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा. 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटा के भव्य शो का आयोजन होगा. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जाएगी. उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील रहेगा. भारतीय वायु सेना तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधिकारियों के साथ सुदृढ़ समन्वय रखा जाएगा.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना