Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मस्कट जाने की तैयारी कर रहा एक युवक अपने बैग में जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. भारत-पाक तनाव को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और उसी कड़ी में यात्रियों के बैग की दोहरी जांच की जा रही है. इसी दौरान इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद होते हुए मस्कट जाने वाला एक यात्री सुरक्षाकर्मियों की नजर में आ गया.
बैग में मिली बिना लाइसेंस की गोलियां
पकड़े गए युवक की पहचान मो. राशिद अख्तर के रूप में हुई है, जो पटना से इंडिगो की फ्लाइट (6E-6127) से रवाना होने वाला था. जब उसके बैग को स्कैन किया गया तो इंडिगो की सिक्योरिटी सीनियर एग्जीक्यूटिव ह. कुमारी को कुछ संदिग्ध दिखा. चेकिंग के दौरान जब बैग को खोला गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पूछताछ में राशिद ने बताया कि उसे नहीं पता कि गोलियां उसके बैग में कैसे आ गईं. उसने यह भी स्वीकार किया कि गलती उसी से हुई है. जब उससे लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका.
मजदूरी के लिए जा रहा था मस्कट, अब पहुंचा जेल
मो. राशिद मस्कट में एक निजी कंपनी में मजदूरी करता है और छुट्टी पर गांव आया था. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. एयरपोर्ट थानेदार संतोष कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
Also Read: पटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंटेनर ट्रक ने रौंदा, हालत नाजुक AIIMS चल रहा इलाज
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर
एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को सख्त संदेश दिया है कि यात्रा से पहले अपने बैग की अच्छे से जांच कर लें. हाल के हालात को देखते हुए कोई भी लापरवाही सीधे गिरफ्तारी में बदल सकती है.