26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: हवा में उड़ते रह गए मोदी कैबिनेट के मंत्री, पटना में उतरने की जगह पहुंच गए दिल्ली

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के पास देर रात जब हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है.

Patna Airport: पटना में घने धुंध और उससे उत्पन्न कम दृश्यता का असर बुधवार को पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर दिखा. इसके कारण चार जोड़ी फ्लाइटें रद्द रही जबकि सात जोड़ी विमान देर से आये गये. इनमें तीन जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से अधिक की रही जबकि चार जोड़ी विमान एक घंटे से कम देरी से आये गये. ऐसे में सबसे अनोखा वाकया उस समय देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री जिस विमान में बैठे हुए थे, उसे पटना में लेंडिंग कि अनुमति नहीं मिली. जिसके उनको वापस दिल्ली जाना पड़ा.

पटना एयरपोर्ट पर देर से आए-गए सात जोड़ी विमान

पटना एयरपोर्ट के पास देर रात जब हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6E 5008 को वापस दिल्ली भेज दिया गया. इस विमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी सवार थे और उन्हें पटना आना था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने कि वजह से उन्हें भी वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

वहीं बेंगलुरू से सुबह 9.05 में आने वाली पहली शेडयूल फ्लाइट एक घंटा 40 मिनट की देरी से सुबह 10:45 बजे लैंड हुई और लगभग उतने ही देरी से वापस लौटी. सबसे अधिक देर स्पाइसजेट की बेंगलुरू से आने वाली फ्लाइट एसजी 531 रही. यह दोपहर 12.20 बजे की बजाय दोपहर 3.30 बजे लैंड हुई.

24 घंटे देर से पहुंची मगध एक्सप्रेस

पटना. राज्य समेत उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे की कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. बुधवार को विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेने विलंब से पहुंची. दिल्ली से पटना आने वाली मगध एक्सप्रेस 24 घंटे देर से पहुंची. ट्रेन लेट होने की वजह से र यात्रियों व उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस भी एक घंटे 16 मिनट की देरी पहुंची. ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में आज भी सर्दी और कोहरे का कहर, इन 11 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति, जानें मौसम अपडेट

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel