26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में दोनों तरफ 32-32 चेकइन काउंटर, बीच में होगी फ्रिक्सिंग, दिखेगा भव्य नजारा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का सामान लाने के लिए बने चार कन्वियर बेल्ट अराइवल सेक्शन भी डिपार्चर सेक्शन की तरह बेहद विशाल और भव्य है. यहां यात्रियों का विमान से सामान लाने के लिए चार कन्वियर बेल्ट बने हैं. साथ ही अपने सामान आने का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए हॉल में दो जगह बड़ी संख्या में कुर्सियां भी लगी हैं ताकि वो बैठकर सामान का इंतजार कर सकें.

Patna Airport, अनुपम कुमार: पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को ऊपरी तल्ले पर बनाये गये डिपार्चर सेक्शन में प्रवेश के साथ ही बेहद भव्य नजारा दिखेगा. विशाल डिपार्चर हॉल के दोनों तरफ 32-32 चेकइन काउंटर बनाये गये हैं. जबकि बीच में फ्रिक्सिंग होगी. इसके लिए कतार में खाली छोड़े गये जगह के थोड़ा पीछे पांच मेटल डिटेक्टर मशीन लगाये गये हैं और वहीं बगल में बैगेज एक्सरे मशीन भी लगायी गयी है ताकि फ्रिक्सिंग के दौरान यात्रियों के हैंड बैगेज की भी तलाशी ली जा सके.

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

पटना एयरपोर्ट पर कुल 64 चेक इन काउंटर लगाये गये हैं. चेक इन काउंटर की अधिक संख्या के कारण 200 तक फ्लाइट ऑपरेशन होने पर भी पटना एयरपोर्ट पर डिपार्चर के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगाना होगा और इसके कारण परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी.

एक ही एयरोब्रिज से यात्रियों का होगा आना और जाना

हालांकि बेहद आसान और सुविधाजनक चेक इन के बावजूद यात्रियों की बोर्डिंग उतनी आसान नहीं होगी. इसकी वजह उद्घाटन के समय एक ही एयरोब्रिज का तैयार होना है. पांच में से चार एयरोब्रिज का निर्माण वर्तमान टर्मिनल भवन की जमीन पर होने के कारण अभी शुरू नहीं की जा सकी है.

नये टर्मिनल भवन के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन को ढहा कर उसकी जगह इनका निर्माण होगा. लिहाजा इनके निर्माण में अभी दो-तीन महीने का समय और लगेगा. तब तक एक ही एयरोब्रिज से आने जाने के कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी. वर्तमान टर्मिनल भवन में केवल एक कन्वियर बेल्ट लगा है. इसप्रकार कन्वियर बेल्ट की संख्या चार गुना होने से यात्रियों को अपने सामान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अराइवल हॉल में प्रवेश के साथ ही दिखती छठ की पेंटिंग

विमान से उतरने के बाद अराइवल हाॅल में आते ही यात्रियों की नजर सबसे पहले सामने दीवार पर बनाये गये छठ की पेंटिंग पर पड़ेगी जिसमें अर्घ देने वाले छठव्रतियों के समूह को दर्शाया गया है. मधुबनी पेंटिंग भी बीच के दीवारों पर बनाये गये हैं और भगवान बुद्ध भी पेंटिंग में दर्शाये गये हैं जो न केवल बेहद आकर्षक लगता है बल्कि बिहार के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहर के इन 27 जिलों में 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel