प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार आ रहे हैं. 29 मई का दिन बिहार और खासकर पटना के लिए बेहद ऐतिहासिक होगा. पटना को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन पीएम मोदी गुरुवार की शाम को करेंगे. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल बेहद खास है. कई सुविधाओं से यह लैश है.
मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी हो सकेंगी 750 गाड़ियां
पटना एयरपोर्ट अब पूरी तरह से बदलकर विशाल और भव्य दिखने लगा है. 1200 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट टर्मिनल का क्षेत्रफल 12 हजार से बढ़कर 65 हजार वर्गफीट हो गया है. यहां मल्टीलेवल पार्किंग में 750 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. ट्रेवलर और कनेक्टिंग ब्रिज के जरिए यात्री टर्मिनल में आना-जाना भी पांच जून से शुरू हो जाएगा.
ALSO READ: पीएम मोदी बिहार में आज रोड शो तो कल करेंगे रैली, 50 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात
विशालकाय वेटिंग एरिया व लाउंज की बढ़ी सुविधा
नयी बिल्डिंग की वजह से पटना एयरपोर्ट का एरिया 11 हजार 820 स्क्वायर मीटर से बढ़कर 65 हजार 150 स्क्वायर मीटर हो गया है. यात्रियों के लिए विशालकाय वेटिंग एरिया, लाउंज सहित सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाएं इस एयरपोर्ट के आकर्षण का केंद्र होगा. पहले यहां यात्रियों को लंबी कतार में लगना पड़ता था, अब उनकी सुविधा के लिए 64 चेक इन काउंटर बनाये गये हैं.
विकास की ऊँचाइयों की ओर उड़ान भरता बिहार
— Airports Authority of India (@AAI_Official) May 27, 2025
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 29 मई 2025 को पटना हवाई अड्डे के नव निर्मित टर्मिनल भवन का उद्धघाटन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक अवसर #बिहार की प्रगति गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा, जिसमें नागर विमानन एक प्रमुख स्तंभ के… pic.twitter.com/jw7UGZWvrt
पांच एयरोब्रिज, 15 लिफ्ट और चार चलंत सीढ़ी होगी
नया टर्मिनल भवन जी 1 है. इसके लिए चार गेट बनाए गये हैं. पहले तल से हवाई जहाज पर सवार होने के लिए आठ गेट का निर्माण, 15 लिफ्ट और चार चलंत सीढी लगायी गयी है. जहां कल तक एयरपोर्ट पर यात्रियों को बस के जरिए विमान में चढ़ाया या उतारा जाता था, अब इसके लिए पांच एयरोब्रिज बनाये गये हैं, जिससे इसी एयरोब्रिज के जरिए फर्स्ट फ्लोर से यात्री सीधे प्लेन में बैठ सकेंगे.
रोज अब 75 विमान भर सकेंगे उड़ान
पटना एयरपोर्ट पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी गयी है. यहां दिल्ली और मुंबई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की क्षमता 34 से बढ़कर 75 हो जायेगी. वहीं यात्रियों की क्षमता 25 लाख से बढ़कर लगभग एक करोड़ हो जायेगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर से मल्टी लेवल पार्किंग में जाने के लिए 150 मीटर का ट्रैवलेटर लगाया गया है, जो इसकी खुबसूरती को दर्शा रहा है.
सुंदर, मनमोहक, आकर्षक ❤️
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) May 28, 2025
"नए बिहार की ऊँची उड़ान"#पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्मित नया टर्मिनल भवन उद्घाटन के लिए तैयार है।
इस अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन कल 29 मई को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से होने जा… pic.twitter.com/K7D4LiY685
64 काउंटर पर होगी चेकइन, एक एयरोब्रिज
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का गुरुवार को उद्घाटन है. पांच जून से यह फंक्शनल हो जायेगा. इसमें ऊपरी तल्ले पर स्थित डिपार्चर हॉल में 64 चेकइन काउंटर होंगे जिन पर खड़े होकर यात्री अपना बोर्डिंग पास निकलवा सकेंगे. इससे यात्रियों की अधिक संख्या या भीड़भाड़ होने की स्थिति में भी उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
चार लगेज बेल्ट लगाए गए
यहां चार लगेज (कन्वियर) बेल्ट लगाये गये हैं. इसके कारण अब यात्रियों को अपना सामान आने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. विदित हो कि अब तक एक ही लगेज बेल्ट होने के कारण यात्रियों को अपना सामान विमान से उतरकर आने के लिए कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता था. इसे देखते हुए नीचे एराइवल हॉल में लगेज बेल्ट के पास दो जगह यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगायी गयी है.
बाहर निकलने के बनाये गये 08 दरवाजे
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के भूतल पर अराइवल हॉल है. यहां बाहर से आने वाले यात्री लगेज बेल्ट से अपना सामान पिक करते हुए टर्मिनल से बाहर निकलेंगे. उनके बाहर निकलने के लिए इस हॉल में आठ दरवाजे हैं. लोग अपनी इच्छा या सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी दरवाजे से बाहर निकल सकेंगे और यात्रियों के बाहर निकलते समय दरवाजे पर कोई भीड़भाड़ नहीं होगी. नये टर्मिनल भवन की सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ होगी व एक समय में तीन हजार यात्री इस टर्मिनल से होकर यात्रा कर सकेंगे.
डिपार्चर सेक्शन में ट्रैवेलेटर की है सुविधा
मल्टी लेवल पार्किंग से डिपार्चर सेक्शन में हवाई यात्री ट्रैवेलेटर से जायेंगे. इसके लिए 81 मीटर लंबा ट्रैवलेटर लगाया गया है. साथ ही यात्रियों के मल्टीलेवल पार्किंग में ऊपर जाने या ऊपर से नीचे आने के लिए चार लिफ्ट भी भी लगाये लगा गये है, इसीतरह टर्मिनल भवन में न में भी भूतल से ऊपरी तल पर आने जाने के लिए भी लिफ्ट लगाये गये है. साथ ही टमिनल भवन के भीतर एक्सलेटर भी लगे हैं.
टर्मिनल भवन में एक बेसमेंट भी है
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन मूलतः दो मंजिला है जिसमें भूतल पर अराइवल सेक्शन और ऊपरी तल पर डिपार्चर सेक्शन है. हालांकि इन दोनों फ्लोर के बीच में कम सीलिंग हाइट वाला एक अन्य फ्लोर भी है जो प्रशासनिक कार्य और एयरलाइंस के दफ्तरों के लिए इस्तेमाल होगा. इसके साथ टर्मिनल भवन में एक बेसमेंट भी है जिसमें पूरे टर्मिनल का इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट लगाया गया है.