24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-भुवनेश्वर के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की सेवा

Patna Airport: पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है.

Patna Airport: पटना. बिहार के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्टों में से एक पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू कर रहा है. 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है. पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है. पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही थी. इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

फ्लाइट की बुकिंग शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होनेवाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी. यह बेंगलुरु से आएगी. इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है. अभी पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है, जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है. नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है. पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी.

दिल्ली के लिए अब 13 विमान

नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान हैं. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की सुबह 10.35 बजे और उड़ान रात 9.20 बजे इंडिगो की है. पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2- 2, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान हैं.

Read more at: चीनी HMPV वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर होंगे इंतजाम

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel